अब स्मार्ट फोन से हो सकेगी कोरोना की जांच! स्क्रीन से लिए जाएंगे नमूने

By: Ankur Fri, 25 June 2021 7:01:45

अब स्मार्ट फोन से हो सकेगी कोरोना की जांच! स्क्रीन से लिए जाएंगे नमूने

महामारी के इस दौर में जैसे-जैसे कोरोना को समय हुआ है वैसे-वैसे तकनिकी भी बढ़ने लगी हैं और जल्द परिणाम आने लगे हैं। इस बीच अब स्मार्ट फोन की स्क्रीन से नमूने लेकर भी कोरोना की जांच करने की तकनिकी विकसित की जा रही हैं। इससे कोविड-19 की शीघ्रता से और सटीक और किफायती जांच हो सकेगी। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के शोधकर्ताओं ने यह तकनीक विकसित की है। यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थलमोलॉजी के रोद्रिगो यंग ने कहा कि यह विधि न केवल कोविड-19 की व्यापक स्तर पर जांच को आसान बनाएगी, बल्कि इसका उपयोग भविष्य में महामारी को रोकने में भी किया जा सकेगा।

फोन स्क्रीन परीक्षण (POST) की इस विधि से जांच के लिए यूसीएल के शोधार्थियों ने स्मार्ट फोन की स्क्रीन से लिए गए नमूनों का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि नाक के नमूनों से पीसीआर जांच में संक्रमित निकले व्यक्ति फोन की स्क्रीन से लिए गए नमूनो से हुई जांच में भी संक्रमित पाए गए। इस विधि के तहत जांच के लिए यंग द्वारा स्थापित चिली के एक स्टार्टअप डायग्नोसिस बायोटेक द्वारा इस शोध पर एक मशीन बनाई जा रही है। मशीन सुरक्षित तरीके से पीओएसटी के लिए नमूने लेगी और एसएमएस के जरिये परिणाम देगी।

नई विधि के बारे में मंगलवार को जर्नल ई-लाइफ में बताया गया है। इस तकनीक के जरिये 81 से 100 प्रतिशत संक्रमित लोगों के स्मार्टफोन पर वायरस की मौजूदगी का पता चला। यह तकनीक एक सटीक जांच साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस विधि के जरिये नमूने एकत्र करने में एक मिनट से कम समय लगता है और जांच के लिए चिकित्साकर्मियों की भी जरूरत नहीं पड़ती।

ये भी पढ़े :

# ऑस्ट्रेलिया : कोरोना के नए वैरिएंट बन रहे चुनौती, मामले बढ़े तो कई इलाकों में फिर लगाया लॉकडाउन

# ‘गौरी मेम’ के बिंदास फोटो देख ‘मनमोहन तिवारी’ हुए ‘बेकाबू’, किया यह कमेंट, फैंस ने कहा…

# मजबूर होकर इजराइल को वापस लेना पड़ा मास्क नहीं लगाने वाला फैसला, इनडोर में भी होगा अनिवार्य

# राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ऑफलाइन करना होगा आवेदन

# बेरोजगारों के लिए उड़ीसा में निकली बेहतरीन नौकरियां, क्लिक कर जानें जरूरी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com